Home » पूरे राज्य में सबसे अधिक नामांकन को आवेदन बीबीएमकेयू के लिए

पूरे राज्य में सबसे अधिक नामांकन को आवेदन बीबीएमकेयू के लिए

by Rakesh Pandey
Undergraduate Academic Session
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : Undergraduate Academic Session: स्नातक शैक्षणिक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए पूरे झारखंड के कालेजों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना है। गत चार मई से चांसलर पोर्टल खुल चुका है। अब तक राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधीन कालेजों में 24,542 आवेदन हो चुके हैं। जबकि सबसे अधिक 13,492 आवेदन बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (Binod Bihari Mahato Koylanchal University) के कालेजों के लिए हुआ है। वहीं, सबसे कम 400 आवेदन डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के लिए दिया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित है।

Undergraduate Academic Session: बीबीएमकेयू में 52 हजार सीटें

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन धनबाद बोकारो के कालेजों में इस वर्ष कुल 52,000 सीटें रखी गई हैं। विश्वविद्यालय ने यह साफ कर दिया है कि वह संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से नामांकन नहीं लेगी। ऐसे में यहां सीटें बहुत अधिक हैं और विद्यार्थियों का भी रूझान इस ओर देखा जा रहा है। स्नातक में नामांकन के लिए बीबीएमकेयू को 13 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, वहीं इनमें से 11,485 छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन राशि भी जमा कर दिया है।

Undergraduate Academic Session: राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों की स्थिति

राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों की बात करें तो सिदो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में 7495, रांची विश्वविद्यालय रांची में 2562, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची में 400 और जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में 593 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए आवेदन किया है। वहीं स्नातकोत्तर के लिए विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में एक और जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Read Also-झारखंड के 140 मध्य विद्यालयाें काे हाईस्कूल में किया गया उत्क्रमित

Related Articles