Home » प्रधानमंत्री का कोलकाता में आज पहली बार रोड शो, बंगाल में होगी दो जनसभाएं

प्रधानमंत्री का कोलकाता में आज पहली बार रोड शो, बंगाल में होगी दो जनसभाएं

by Rakesh Pandey
Modi's Road Show in Kolkata
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क/Modi’s Road Show in Kolkata: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण मतदान को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। प्रधानमंत्री अंतिम चरण का प्रचार मंगलवार को पश्चिम बंगाल में करेंगे। मंगलवार को मोदी बारासात संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर व जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के बारुईपुर में भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा करके वोट मांगेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता में पहली बार रोड शो भी कर रहे है।

Modi’s Road Show in Kolkata: यहां से शुरू होगा रोड शो

कोलकाता में रोड शो शाम चार बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद शुरू होगा। रोड शो महानगर के श्यामबाजार फाइव प्वाइंट से निकलेगा। विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ रोड शो स्वामी विवेकानंद के आवास के सामाप्त होगा। कोलकाता में रोडशो का थीम ‘बांगालीर मोने मोदी’ अर्थात ‘बंगालवासियों के मन में मोदी’ रखा गया है। बागबाजार स्थित मां शारदा के घर भी मोदी जी जायेंगे। वहां 40 मिनट रुकेंगे।

Modi’s Road Show in Kolkata: रात में कोलकाता में ही रुकेंगे मोदी

कोलकाता में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार रात राजभवन में रूकेंगे। 29 मई बुधवार को मोदी कोलकाता से ही दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर निकलेंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

Read also:- PM नरेंद्र मोदी ने कहा, राहुल व केजरीवाल को पाकिस्तान से मिल रहा समर्थन देश के लिए चिंता की बात

Related Articles