Home » जमशेदपुर की राजनीति में फूटा ‘लेटर बम’ : झामुमो के लोकसभा प्रत्याशी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर लगाया बड़ा आरोप

जमशेदपुर की राजनीति में फूटा ‘लेटर बम’ : झामुमो के लोकसभा प्रत्याशी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर लगाया बड़ा आरोप

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Letter Bomb Explodes In Jamshedpur Politics : जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी रहे झामुमो के बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे पर बड़ा आरोप लगाया है। मोहंती ने झामुमो व कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को पत्र लिख कर बताया है कि चुनाव के दौरान जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में बूथ खर्च, कार्यक्रम और रैली के लिए प्रति बूथ 6000 रुपये सहित कुल 25 लाख रुपये दिया था। जब चुनाव के दौरान मैंने भ्रमण किया था, तो पता चला कि अधिकांश बूथ पर एजेंट ही नहीं थे। कुछ बूथ पर एजेंट मिले, तो उन्होंने बताया कि हमें 4000 रुपये ही दिए गए थे। शायद यही वजह रही कि मतगणना में मैं जमशेपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 1.04 लाख वोट से पिछड़ गया।

 

 

मोहंती ने लिखा है कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि गठबंधन दल के जिलाध्यक्ष ने गठबंधन के विरोध में काम किया है। मैं पार्टी से आग्रह करता हूं कि ऐसे लोगों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि विधानसभा चुनाव में चंद महीने ही बचे हैं। यदि ऐसे लोगों को जल्द नहीं हटाया गया, तो आगे गंभीर दुष्परिणाम उठाने पड़ सकते हैं।
मोहंती ने 12 जून को लिखा यह पत्र झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को भी पत्र प्रेषित करने का उल्लेख किया है। पत्र की सत्यता के बारे में समीर मोहंती ने स्वीकार किया कि उन्होंने पत्र लिखा है और यह पत्र सही है।

Letter Bomb Explodes In Jamshedpur Politics :  कोट

हां, यह सही है कि लोकसभा चुनाव में अधिकतर बूथ पर लड़के नहीं थे। इसकी जांच होनी चाहिए। इसका आग्रह किया गया है।
– समीर मोहंती

– कुछ लोग बदनाम करने के लिए इस तरह की साजिश रह रहे हैं। 12 जून को तो रांची में समीक्षा बैठक थी, लेकिन वहां मुझसे किसी ने पैसे की बात नहीं पूछी। – आनंद बिहारी दुबे

Read Also-पश्चिम बंगाल की इन सीटों पर होंगे उपचुनाव, टीएमसी ने घोषित किए उम्मीदवार

Related Articles