सेंट्रल डेस्क : Donald Trump Case: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में राष्ट्रपति पद के मजबूत उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को आज पोर्न स्टार केस में सजा सुनाई जाएगी। वहीं 30 मई 2024 को कोर्ट ने उन्हें पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के मामले में दोषी पाया गया था।
Donald Trump Case: 6 हफ्तों तक चलती रही सुनवाई
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए आरोपों पर न्यूयॉर्क में लगभग 6 हफ्तों तक सुनवाई चली थी, जिसमें ट्रंप को 34 आरोपों में दोषी करार दिया गया था। वहीं यह मामला 2016 में डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले का है। इसके साथ ही इस खुलासे से अमेरिकी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया गया है।
Donald Trump Case: ट्रंप के कहने पर वकील ने दिए थे स्टॉर्मी को पैसे
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने आरोप लगाया था कि उन्होंने ट्रंप के कहने पर अपने पास से स्टॉर्मी को पैसे दिए थे, ताकि वो 2016 के चुनाव से पहले ट्रंप के साथ अफेयर पर कहीं कुछ न बोले। इसके साथ ही ये भी आरोप है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद वकील कोहेन को पैसे भी वापस लौटाए। इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप ने 10 महीने तक वकील कोहेन को कई चेक दिए। उन्होंने रिकॉर्ड में इसे लीगल फीस दिखाया, जो असल में एक अपराध छिपाने के लिए किया गया पेमेंट था। आरोपों से जुड़े दस्तावेज में ये भी कहा गया है कि ट्रंप ने लगातार न्यूयॉर्क बिजनेस रिकॉर्ड में गलत जानकारी दी गई, ताकि वो अपने अपराध को छिपा सकें और उन्हें चुनाव में इसका फायदा हो। बता दें कि 5 अप्रैल 2023 को ट्रंप पर मैनहैटन की कोर्ट में 34 आरोप तय किए थे।
Donald Trump Case: डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गए 34 आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दस्तावेजों में गलत बिजनेस रिकॉर्ड दिखाने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप पर 34 चार्ज लगाए गए हैं। ये सभी चार्ज 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले का है, जिसमें पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपये देने के आरोप से जुड़े हैं। वहीं इसके अलावा 11 चार्ज चेक साइन करने से जुड़े हैं। इसके साथ ही अन्य 11 मामले चार्ज कोहेन के कंपनी में जमा किए गए गलत इनवायस से जुड़े हैं और बाकी के बचे 12 आरोप चार्ज रिकॉर्ड्स में गलत जानकारी देने से जुड़े हैं।
Donald Trump Case: सुप्रीम कोर्ट से ट्रंप को मिली थी राहत
हाल ही में ट्रंप को एक केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी थी। वहीं बता दें कि उस मामले में ट्रंप पर आरोप था कि उन्होंने अमेरिका का राष्ट्रपति रहते हुए नवंबर 2020 के चुनाव के नतीजों को पलटने की साजिश रची थी और उनके समर्थकों ने संसद पर चढ़ाई कर दी थी। साथ ही इस मामले में कोर्ट में उन पर केस चल रहा था। इसके खिलाफ ट्रंप ने वॉशिंगटन की निचली अदालत में अपील की थी कि उन पर आपराधिक मामले न चलाएं जाएं, पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते उन्हें छूट मिले। इस अपील को लोअर कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
वहीं जब मामला सुप्रीम पहुंचा तब सुप्रीम कोर्ट ने वॉशिंगटन की निचली कोर्ट के फैसले को 1 जुलाई को पलट दिया था। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के पावर में रहते हुए किए कामों पर आपराधिक मामला नहीं चलाया जा सकता है। इस प्रकार डोनाल्ड ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से इस केस में राहत मिली थी।
Read Also-पोर्न स्टार केस में डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 मामलों में दोषी करार