नई दिल्ली : Roadmap Security Railway Stations : केंद्रीय गृह मंत्रालय सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक रोडमैप बना रहा है। जिसके तहत किसी भी आतंकी वारदात, आगजनी की घटना या भगदड़ जैसी स्थिति से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे। अब तक इस कार्य को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा किया जा रहा है।
Roadmap Security Railway Stations : नई दिल्ली से होगी शुरुआत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इसकी शुरुआत होगी। यहां सफलतापूर्वक क्रियान्वित होने के बाद इसे देश के अन्य बड़े रेलवे स्टेशनों पर भी लागू किया जाएगा।
Roadmap Security Railway Stations : सभी राज्यों की पुलिस से सुझाव आमंत्रित
सुरक्षा व्यवस्था के लिए योजना और मानक तैयार करने का कार्य राष्ट्रीय पुलिस मिशन को सौंपा गया है। इस कार्य के लिए मिशन द्वारा जिस समिति का निर्माण किया गया है, उसमें मध्य प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनीष शंकर शर्मा अध्यक्ष बनाए गए हैं। उन्होंने इस पर बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए सभी राज्यों की पुलिस से सुझाव आमंत्रित किए हैं।
Roadmap Security Railway Stations : अत्याधुनिक सुरक्षा से होगा लैस
रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरे से लेकर सुरक्षा के अत्याधुनिक उपकरण और सुरक्षाकर्मी की तैनाती भी शामिल रहेगी। पहले इसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में लागू किया जाएगा, उसके बाद देशभर के ए-1 श्रेणी के 75 रेलवे स्टेशनों पर इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता है।
Read Also-Donald Trump Firing : ट्रम्प पर गोली चलाने वाले हमलावर के घर से भी बरामद किया गया विस्फोटक

