नई दिल्ली/Oppo K12×5g: भारत में Oppo कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन 29 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम कंपनी ने Oppo K12×5g रखा है। यह 5G स्मार्टफोन Oppo की K सीरीज का एक हिस्सा है। यह 5G फोन कई शानदार फीचर्स के साथ लैस होगा। आईए जानते हैं, इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में और भारतीय बाजार में इसकी कीमत क्या रहेगी…।

Oppo K12×5g: यूजर फ्रेंडली स्प्लैश टेक्नोलॉजी
Oppo K12×5G स्प्लैश टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जिससे आप गीले हाथों से भी फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। स्प्लैश टेक्नोलॉजी फोन को और भी अधिक यूजर फ्रेंडली बनाती है। भारतीय बाजारों के हिसाब से यह काफी उपयोगी माना जा रहा है।
Oppo K12×5g: Oppo K12×5G की ड्यूरेबिलिटी
फोन की ड्युरेबिलिटी अच्छी होने की वजह से यह फोन अगर ज्यादा गर्म भी हो जाए, तो भी इस पर कोई असर नहीं पड़ता है। फोन हाई वैल्यू एयर कुश आर्मर के साथ आता है, जो फोन की ड्युरेबिलिटी बढ़ाने में मदद करता है।
Oppo K12×5g: लाइटवेट के साथ प्रीमियम लुक
Oppo k12×5g के वजन की बात की जाए, तो यह एक लाइटवेट फोन है। इस फोन का वजन केवल 186gm है। यह 5G स्मार्टफोन, प्रीमियम लुक में आता है। दिखने में भी इसके काफी आकर्षक होने की बात कही जा रही है।
Oppo K12×5g: दो रंगों में उपलब्ध
कलर वेरिएंट की बात की जाए, तो यह फोन दो रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें एक ब्रिज ब्लू और दूसरा मिडनाइट वायलेट रंग में ग्राहकों को उपलब्ध होगा।
यह दोनों रंग फोन को और भी अधिक आकर्षक और डिजायरेबल बनाते हैं।
Oppo K12×5g: एचडी प्लस डिस्पले
इस फोन में आपको 6.67 inch Hp+ डिस्पले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ थी यह फोन 360 डिग्री डैमेज प्रूफ आर्मर बॉडी के साथ आता है। यह ड्रॉप रेजिस्टेंस मटेरियल का इस्तेमाल करके डिजाइन किया गया है। डिस्प्ले में आपको पांडा ग्लास मिलता है। यह इसे इस्तेमाल के लिए काफी सुविधाजनक बनाता है।
Oppo K12×5g: कीमत क्या है?
अबतक जो जानकारी मिल रही है उसके हिसाब से Oppo k12× 5G फोन भारतीय बाजार में 15,990 रुपये की कीमत पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। तो बस हो जाएं तैयार, 29 जुलाई को इस फोन की लान्चिंग के बाद स्मार्टफोन यूजर्स इसकी खरीदारी कर सकेंगे।
Read also:- टाटा स्टील ने ‘बिलियन इंप्रेशन’ स्टील कलाकृति रांची निवासियों को किया समर्पित

