Home » KODERMA : लालू यादव ने कोडरमा में किया BJP पर हमला, कहा – ‘इंडिया गठबंधन मजबूत, बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे’

KODERMA : लालू यादव ने कोडरमा में किया BJP पर हमला, कहा – ‘इंडिया गठबंधन मजबूत, बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे’

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में राजद के प्रमुख और पार्टी के स्टार प्रचारक लालू प्रसाद यादव ने रविवार को कोडरमा में चुनावी हुंकार भरते हुए भाजपा (BJP) पर तीखा हमला बोला। वे प्रत्याशी सुभाष यादव के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन की मजबूती का जिक्र करते हुए दावा किया कि बीजेपी को इस बार सत्ता से उखाड़ फेंका जाएगा।

इंडिया गठबंधन अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है

लालू यादव ने कोडरमा में आयोजित सभा में जोरदार भाषण दिया और कहा, “आज इंडिया गठबंधन पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है। इस बार हम बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे!” उन्होंने सुभाष यादव को भारी बहुमत से जिताने की अपील की और कहा, “बीजेपी को उखाड़ फेंकिए और सुभाष यादव को विजयी बनाइए!” उनके शब्दों ने समर्थकों में जोश भर दिया और पूरा माहौल हर्षोल्लास से भर गया।

लालू का मजाकिया अंदाज-हेलीकॉप्टर की जगह सड़क से आया

अपने चिरपरिचित अंदाज में लालू यादव ने सभा में मजाक करते हुए कहा, “आज सुबह हेलीकॉप्टर को मेरे आने का डर था, तो मैंने सोचा कि सड़क मार्ग से ही आकर दिखा देता हूँ!” उनका यह अंदाज सुनकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने पुराने दिनों की याद दिलाई। लालू यादव का यही मस्ती भरा अंदाज चुनावी माहौल को हल्का और जीवंत बनाए रखता है।

सुभाष यादव को उम्मीदवार बनाने की वजह

लालू ने यह भी स्पष्ट किया कि सुभाष यादव को राजद का उम्मीदवार क्यों चुना गया। उन्होंने कहा, “सुभाष यादव बहादुर और संघर्षशील इंसान हैं, और उनके अंदर वो ताकत है जो बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी।” उन्होंने यह भी बताया कि इंडिया गठबंधन न केवल पूरे देश में बल्कि झारखंड में भी एक मजबूत विकल्प बनकर उभरा है।

राजद का मिशन-बीजेपी को हराना

“हम सभी को मिलकर बीजेपी को हराना है,” यह थी लालू यादव की अंतिम अपील, जिसने उनके समर्थकों को और भी प्रेरित किया। उन्होंने अपने समर्थकों से एकजुट होकर सुभाष यादव को जीत दिलाने की अपील की, जिससे पूरी सभा में जोश और उत्साह की लहर दौड़ गई।

लालू यादव का चुनावी स्वैग-हेलीकॉप्टर से सड़क तक

लालू यादव का यह चुनावी दौर अब झारखंड में चर्चा का विषय बन चुका है। उनके हेलीकॉप्टर के डर से सड़क मार्ग से प्रचार करने की बात ने चुनावी माहौल में एक हल्की और मजेदार हवा पैदा कर दी। यही अंदाज उनके चुनाव प्रचार को हमेशा ही अलग और प्रभावी बनाता है।

बीजेपी को हराने का संकल्प

लालू यादव का राजद और इंडिया गठबंधन के प्रति यह विश्वास, चुनावी मैदान में एक नई जान डालने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराकर सुभाष यादव को जीत दिलाना और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है।

Related Articles