Home » Jharkhand Chatra road accident : चतरा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा: कार दुर्घटना में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Jharkhand Chatra road accident : चतरा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा: कार दुर्घटना में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चतरा : झारखंड के चतरा जिले में सदर थाना क्षेत्र स्थित पांडेय महुआ गांव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित चारपहिया वाहन पेड़ से टकरा गया, जिसमें कार पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

मृतकों की पहचान

घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है, जब चार युवक हजारीबाग के तिलैया, एक बारात में शामिल होने के लिए कोंची गांव से कार में सवार होकर जा रहे थे। पांडेय महुआ के पास पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे एक पेड़ से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में मृतकों की पहचान रोहित गंझू और राजाराम केशरी के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवकों में अमित केशरी और एक अन्य युवक शामिल हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आईं।

हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजे गये घायल

घायलों को तत्काल स्थानीय ग्रामीणों और सदर अस्पताल की एम्बुलेंस की मदद से चतरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

जांच में जुटी पुलिस

सदर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें, तो क्षेत्र में वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं।

Related Articles