राजमहल (साहिबगंज) : शनिवार की अलसुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब राजमहल फेरी घाट पर पानी भरने के दौरान एक अग्निशमन वाहन गंगा में समा गया। इस हादसे में वाहन में सवार सिपाही अरुण कुमार भी गंगा की लहरों में डूब गए। अरुण कुमार पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे।
आग बुझाने के बाद गंगा में समाया अग्निशमन वाहन
सूत्रों के अनुसार, राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट में आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन वाहन भेजा गया था। आग बुझाने के बाद, जब अग्निशमन कर्मी वाहन के साथ लौट रहे थे, तो वे पानी भरने के लिए फेरी घाट पर पहुंचे। वाहन के चालक ने बैक करते हुए गाड़ी को नदी के किनारे लाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक फेल हो गया। चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन अरुण कुमार वाहन के साथ ही गंगा में समा गए। देखते ही देखते वाहन पूरी तरह से गंगा की लहरों में डूब गया।
घटनास्थल पर उमड़ी भीड़, क्रेन से निकाला गया वाहन
घटना के बाद, इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने वाहन को रोकने के लिए पत्थर और लोहे के ब्रेकर का इस्तेमाल किया, लेकिन यह प्रयास विफल रहा। बाद में क्रेन की मदद से अग्निशमन वाहन को गंगा से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ कपिल कुमार, बीडीओ सह सीओ मो युसूफ, पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा और घाट प्रबंधक अभिषेक कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पलामू के लेस्लीगंज निवासी हैं अरुण कुमार
अरुण कुमार, जो पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे। वह वर्ष 2017 में अग्निशमन विभाग में बहाल हुए थे। वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ राजमहल में रहते थे। इस घटना के बाद से उनके परिवार और समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।