Home » Gorakhpur AIIMS: एकमात्र न्यूरो सर्जन ने दिया इस्तीफा, ऑपरेशन न कर पाने से दुखी थे, सर्जरी व ट्रॉमा-ओटी पर संकट गहराया

Gorakhpur AIIMS: एकमात्र न्यूरो सर्जन ने दिया इस्तीफा, ऑपरेशन न कर पाने से दुखी थे, सर्जरी व ट्रॉमा-ओटी पर संकट गहराया

डॉ. राहुल गुप्ता ने 27 जुलाई 2023 को एम्स गोरखपुर में न्यूरो सर्जन के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। उस समय एम्स गोरखपुर में सिर में चोट या नस में कोई दिक्कत होने पर उपचार के लिए आने वाले रोगियों को बाबा राघवदास मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जाता था।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : एक ओर जहां गोरखपुर एम्स में पहले से ही पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों की तैनाती नहीं है। वहीं, दूसरी ओर एकमात्र न्यूरो सर्जन डॉ. राहुल गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे से एम्स में न्यूरोसर्जरी के साथ ही इमरजेंसी और ट्रामा के मरीजों के इलाज का संकट खड़ा होने का खतरा मंडराने लगा है। उनका आरोप है कि उन्हें ऑपरेशन करने के लिए ओटी ही नहीं मिलता, और यदि ओटी मिलता है तो एनेस्थीसिया के डाक्टर नहीं मिलते। हालांकि, एम्स प्रशासन की ओर से उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। उन्हें मनाने का प्रयास प्रयास चल रहा है।

गौरतलब है कि एम्स में न्यूरो सर्जरी के लिए एकमात्र डॉक्टर राहुल गुप्ता ही तैनात हैं। नई नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं, लेकिन अभी प्रक्रिया चल रही है। ट्रामा एंड इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. राहुल गुप्ता पर हादसे या किसी अन्य कारण से गंभीर स्थिति में पहुंचे मरीजों के उपचार का भार है।

31 जनवरी के बाद नहीं आएंगे डॉ. राहुल गुप्ता

डॉ. राहुल गुप्ता के अनुसार, 31 जनवरी को नोटिस का समयसीमा खत्म होने के बाद वह एम्स में नहीं आएंगे। यह एम्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। किसी तरह न्यूरो सर्जन की कमी पूरी हुई थी, लेकिन अब इस्तीफे के बाद सिर में चोट व नसों से जुड़े रोगियों को बाबा राघवदास मेडिकल में ही भेजना पड़ेगा।

2023 में किया था ज्वॉइन

डॉ. राहुल गुप्ता ने 27 जुलाई 2023 को एम्स गोरखपुर में न्यूरो सर्जन के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। उस समय एम्स गोरखपुर में सिर में चोट या नस में कोई दिक्कत होने पर उपचार के लिए आने वाले रोगियों को बाबा राघवदास मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जाता था।

पद पर बने रहने का अनुरोध

डॉ. राहुल गुप्ता का ट्रामा वार्ड के बगल में ही इनकी ओपीडी भी चलती है, जिसमें हर दिन 250 से अधिक मरीज रहते हैं। हालांकि, उनका विकल्प नहीं होने का हवाला देकर एम्स प्रशासन ने उनसे अभी अपने पद पर बने रहने का अनुराेध किया है। इनका इस्तीफा मंजूर होने के बाद न्यूरोसर्जरी के लिए एम्स में कोई डॉक्टर नहीं होगा। इससे गंभीर स्थिति वाले मरीजों की दिक्कत बढ़ जाएगी।

एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ. अरूप मोहंती ने बताया कि न्यूरो सर्जन डॉ. राहुल गुप्ता ने अपना इस्तीफा दिया है, लेकिन अभी वह मंजूर नहीं हुआ है। नए सर्जन की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चल रही है।

Read Also: Masters Athletics Championships : 97 वर्षीय तिलक राज कपूर ने जीता गोल्ड मेडल

Related Articles