रामगढ़ : जिले में अवैध बालू खनन और उसके परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार की रात सिरका क्षेत्र के दामोदर नदी घाट से अवैध रूप से बालू लोड करने गए सात ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इन ट्रैक्टरों का कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था, जिसके बाद उन्हें ट्रैक्टर के इंजन नंबर के आधार पर जब्त कर लिया गया और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई।

क्या हुई कार्रवाई
सिरका क्षेत्र में जब एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने अवैध बालू खनन के खिलाफ जांच अभियान चलाया तो सात ट्रैक्टर जब्त किए गए। इन ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच के बाद इनकी पहचान इंजन नंबर से की गई। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल सरकारी सम्पत्ति की चोरी और खनिज राजस्व की क्षति करने के लिए किया गया था। आरोपितों के खिलाफ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा-4/21, झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली, 2004 और झारखंड मिनिरल (प्रिवेन्शन ऑफ ईलिगल माईनिंग, ट्रांसपोर्टेशन एण्ड स्टोरेज) रूल्स, 2017 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
खनन अधिकारी द्वारा और एक कार्रवाई
बालू तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के पारे बस्ती दामोदर नदी घाट के पास जांच की। जांच के दौरान लगभग 6500 घनफिट अवैध बालू का स्टॉक और एक ट्रैक्टर लोड करते हुए पाया गया। इस पर भी विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारियों ने क्या कहा
प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ इस अभियान को सख्ती से जारी रखने का संकल्प लिया है। डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर यह अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है, ताकि इस प्रकार के अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

