Home » दिल्ली को दिल्ली रहने दो, अफ्रीका का सूडान बनाने की जरूरत नहीः स्वाति मालीवाल

दिल्ली को दिल्ली रहने दो, अफ्रीका का सूडान बनाने की जरूरत नहीः स्वाति मालीवाल

दिल्ली में चुनावी जंग तेज हो गई है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। Delhi Assembly Election: राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली को “अफ्रीका के सूडान” जैसा बनाने की जरूरत नहीं है।

मालीवाल ने कहा- ‘दिल्ली को दिल्ली रहने दो, ज़्यादा अफ्रीका का सूडान बनाने की जरूरत नहीं है’। आगे स्वाति मालीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी कभी भी खराब स्थिति में नहीं रही है, सड़कें टूट गई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, हर जगह कचरे के ढेर हैं और दिल्ली में लोगों को अपने घरों में दूषित पानी मिल रहा है।

देहली की इससे बुरी हालत कभी नहीं रही- स्वाति मालीवाल
मीडिया से बात करते हुए मालीवाल ने कहा, “… देहली की इससे बुरी हालत कभी नहीं रही। सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, हर जगह कूड़े के ढेर हैं और लोगों को उनके घरों में दूषित पानी मिल रहा है… द्वारका की कॉलोनियों और भलस्वा की झुग्गियों में नल का गंदा पानी मिल रहा है… पानी इतना दूषित है कि पानी को छूने पर भी कोई बीमार पड़ सकता है… पानी मुफ्त है, लेकिन लोगों को बाहर से साफ पानी खरीदने के लिए हर दिन पैसे खर्च करने पड़ते हैं। जबकि ‘शीश महल’ में करोड़ों की जलापूर्ति प्रणाली है, लेकिन जब बात लोगों की आती है, तो आप उन्हें दूषित और जहरीला पानी देते हैं। मैं उनसे कहती हूं कि ‘दिल्ली को दिल्ली रहने दो, ज्यादा अफ्रीका का सूडान बनाने की जरूरत नहीं है’।

झुग्गियों का दौरा करने की दी सलाह
मालीवार ने अरविंद केजरीवाल को झुग्गियों का दौरा करने की सलाह देते हुए कहा कि ‘मैं अरविंद केजरीवाल को उन जगहों पर जहां उनके समर्थक होते हैं वहां जाने के बजाय मेरे साथ झुग्गियों में आने का निमंत्रण देती हूं, केवल संरक्षित क्षेत्रों में घूमने को लोगों के लिए काम करने के रूप में नहीं जाना जाता है। अपने वातानुकूलित कमरे और ‘शीश महल’ को छोड़ दें, फिर लोगों के लिए काम करें…।”

दिल्ली में चुनावी जंग तेज हो गई है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

Related Articles