Home » KGBV : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलने पहुंची कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बैंड टीम, जानें फिर क्या हुआ

KGBV : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलने पहुंची कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बैंड टीम, जानें फिर क्या हुआ

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पटमदा, पूर्वी सिंहभूम की बैंड टीम ने मुलाकात की। जिन्होंने 24-25 जनवरी 2025 को आयोजित नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पटीशन-2025 में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता के बाद, मुख्यमंत्री ने बैंड टीम की छात्राओं को बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया मुख्यमंत्री ने बैंड टीम से कहा कि आप सभी ने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन से झारखंड का नाम पूरे देश में रौशन किया है। यह राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि एक सरकारी विद्यालय की छात्राओं ने बैंड प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए झारखंड का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कर्तव्य पथ पर किया बैंड डिसप्ले

नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पटीशन में यह टीम न केवल प्रथम स्थान पर रही, बल्कि इसने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी बैंड डिस्प्ले किया। यह झारखंड के लिए पहला अवसर था जब राज्य की किसी बैंड टीम ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने बताई योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों में अपार प्रतिभा है और वे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सरकार की योजना का उल्लेख किया जिसमें बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर शशि रंजन, स्टेट नोडल अफसर धीरसेन सोरेंग, फिजिकल एजुकेशन शिक्षक निशा पन्ना, प्रशिक्षक प्रेम राणा, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के जरनैल सिंह और अमरवीर सिंह भी मौजूद थे।

Related Articles