Home » हजारीबाग में 19 साल को क्रिस्टोपाल कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हजारीबाग में 19 साल को क्रिस्टोपाल कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध रूप से शराब की बिक्री कर राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाए जाने की गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 9500 बोतल अवैध विदेशी शराब भी बरामद की है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग। नशे के सौदागर के रूप में अब कम उम्र के नौजवान भी सामने आ रहे हैं। हजारीबाग में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर कटकमदाग थाना पुलिस ने कटकमदाग थाना क्षेत्र के ग्राम हरुदाग में छापेमारी कर 35 लाख रुपए कीमत की शराब जब्त की।

9500 बोतल अवैध विदेशी शराब भी बरामद
शराब तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाई में पुलिस ने 9500 बोतल अवैध विदेशी शराब भी बरामद की। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से 19 वर्षीय क्रिस्टोपाल हंस को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध रूप से शराब की बिक्री कर राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहा था।

अभी जारी रहेगा तस्करों के खिलाफ अभियान
मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र के शराब माफिया में हड़कंप मच गया है। गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने कुछ अधिकारियों की टीम बनाई और छापेमारी की।

छापेमारी दल में ये थे शामिल
इस छापेमारी में पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार, पुलिस अपर निरीक्षक पंकज कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। इस पूरी कार्रवाई के बारे में हेडक्वार्टर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि यह एक बड़ी कार्रवाई है और इस कार्रवाई में जितनी शराब जब्त की गई है, उससे राज्य सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा था।

Related Articles