Home » Cyber Crime : गर्भवती महिलाओं से साइबर फ्राड करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

Cyber Crime : गर्भवती महिलाओं से साइबर फ्राड करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित फुरसोडीह गांव से पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस को एक गुप्त सूचना के आधार पर हुई।

गुरुवार को पपरवाटांड़ स्थित कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों में अदालत अंसारी, समीर अंसारी और शमशुद अंसारी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह में कुछ शातिर अपराधी फोन के माध्यम से ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक आबिद खा के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि ये अपराधी गर्भवती महिलाओं का मोबाइल नंबर प्राप्त कर मातृत्व लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। इसके अलावा, एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता बंद होने के नाम पर भी इन अपराधियों ने लोगों से पैसे ठगे थे। गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। इस छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी के अलावा साइबर थाना प्रभारी विजय कुमार, पुनीत कुमार, गौतम कुमार, गजेंद्र कुमार, सोनू कुमार, फिरोज आलम और अन्य सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और उनसे संबंधित अन्य मामलों की भी जांच शुरू कर दी है।

Read also –Arrest of gamblers : रामगढ़ में जुआ के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, तीन गिरफ्तार

Related Articles