रांची : राज्य में गर्मी का मौसम आ चुका है। राजधानी में हर साल गर्मी में पानी की कमी हो जाती है। इस समस्या का मुख्य कारण होती थी वर्षा की कमी, लेकिन इस बार मॉनसून में अच्छी बारिश होने से रांची के सभी प्रमुख डैम लबालब भर गए हैं। इसका फायदा यह है कि इस वर्ष गर्मियों में रांची के नागरिकों को पानी की कोई किल्लत नहीं होगी। जबकि, पिछले कई साल से गर्मी में राजधानी में पानी की समस्या पैदा हो जाती थी। इस वजह से पानी की राशनिंग करनी पड़ती थी।
धुर्वा डैम में 2193 फीट 6 इंच पानी
रांची के तीन मुख्य डैम धुर्वा डैम, गोंदा डैम और गेतलसूद डैम से राजधानी को पेयजल की आपूर्ति होती है। धुर्वा डैम में इस समय पानी का स्तर 2193 फीट 6 इंच है, जो पिछले साल के मुकाबले 6 फीट ज्यादा है। पिछले साल यह जलस्तर 2187 फीट 3 इंच था। गोंदा और गेतलसूद डैम की स्थिति भी बेहतर है, और इन डैमों में भी पानी की कोई कमी नहीं है।
इस साल दो बार ओवर फ्लो हुआ था पानी
इस वर्ष बरसात में भारी बारिश के कारण गोंदा डैम से दो बार पानी ओवरफ्लो हुआ था, जो यह दर्शाता है कि इन डैमों में पर्याप्त पानी भरा हुआ है। धुर्वा डैम के अधीक्षण अभियंता आनंद कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष डैम से पानी की राशनिंग की कोई आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इन डैमों में इस समय काफी पानी जमा है इस वर्ष की स्थिति से यह साफ हो गया है कि रांची के नागरिकों को गर्मी में पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Read also Naxal murder : नक्सलियों ने अपहरण के बाद जंगल में की हत्या, पुलिस चला रही है सर्च अभियान