Home » Jamshedpur के इमरान वकील ने JEE मेन में हासिल किया 99.80 पर्सेंटाइल

Jamshedpur के इमरान वकील ने JEE मेन में हासिल किया 99.80 पर्सेंटाइल

by Dr. Brajesh Mishra
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज जेईई मेन 2025 सेशन 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं जुस्को स्कूल साउथ पार्क के 12वीं और नारायणा कोचिंग सेंटर साकची के छात्र इमरान वकील ने 99.80 पर्सेंटाइल लाकर अपने स्कूल और संस्थान का नाम रोशन किया है।

इमरान वकील के पिता मीडिया जगत से जुड़े हुए है उनकी मां गृहणी है। इमरान वकील ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता व बहन, स्कूल की प्रिंसिपल, सभी शिक्षकों एवं नारायणा कोचिंग सेंटर के सभी फैकल्टी मेंबर को दिया हैं। अपनी तैयारी के बारे में इमरान ने कहा कि रेगुलर क्लास और रणनीति के साथ प्रतिदिन 8 से 10 घंटे प्रैक्टिस किया।

वहीं पिछले दो महीने से लगातार मॉक टेस्ट आत्मविश्वास को बढ़ाया है। इमरान का अगला लक्ष्य जेईई एडवांस्ड में बेहतर स्कोर कर टॉप 5 आईआईटी कॉलेज से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) में बीटेक करना है।

Related Articles