Home » Gorakhpur News: सपा पार्षदों का नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा, जीआईएस सर्वे और बढ़े टैक्स के खिलाफ नारेबाजी

Gorakhpur News: सपा पार्षदों का नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा, जीआईएस सर्वे और बढ़े टैक्स के खिलाफ नारेबाजी

सपा पार्षदों ने सदन में जमकर नारे लगाए। पूरा सदन "जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा" की आवाज से गूंजता रहा।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : नगर निगम बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक में संपत्ति कर में बेतहाशा बढ़ोत्तरी को लेकर सपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। वे बैनर लेकर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव के समक्ष पहुंच गए, जिन पर लिखा था कि जीआईएस सर्वे को वापस लिया जाए और हाउस टैक्स की बढ़ोतरी को रोका जाए।

बैठक की शुरुआत होते ही सपा पार्षद जिलाउल इस्लाम के नेतृत्व में प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा शासन में दुकानदारों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिनका सालाना टैक्स 5 हजार रुपये था, उन्हें 50 हजार रुपये का नोटिस भेजा जा रहा है।

दुकानदारों का कहना है कि निगम द्वारा वसूला जा रहा टैक्स देने में वह असमर्थ हैं, टैक्स बढ़ोत्तरी को वापस लिया जाए। इस मुद्दे पर सपा पार्षदों को समझाने के लिए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और भाजपा पार्षद भी सामने आए, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

सपा पार्षदों ने सदन में जमकर नारे लगाए। पूरा सदन “जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा” की आवाज से गूंजता रहा। सपा पार्षद टैक्स के नाम पर जनता के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इसे वापस लेने की मांग कर रहे थे।उन्होंने महापौर पर मौन रहने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक उनका मौन नहीं टूटेगा, यह संघर्ष जारी रहेगा।

इसके साथ ही, सपा पार्षद बबलू गुप्ता ने धर्मशाला बाजार की समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित किया। जीआईएस सर्वे रिपोर्ट को लेकर भी अपनी आपत्ति जताई।

Read Also: Azamgarh Accident: नेपाल के श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, पति-पत्नी समेत तीन की मौत, चार घायल

Related Articles