रांची : रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत रांची में विद्युत संरचना को मजबूत करने के लिए सोमवार (24 Feb, ) को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित (power supply interrupted) रहेगी। यह काम सुबह 11:30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जिससे इन इलाकों के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इन इलाकों में होगी विद्युत आपूर्ति बाधित
बिजली विभाग के अनुसार, हरमू क्षेत्र के ओल्ड हरमू फीडर में भगत सिंह चौक के पास एलटी लाइन का काम किया जाएगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 11:30 बजे से लेकर 3 बजे तक बाधित रहेगी।
इसके अलावा, अशोकनगर स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र के पुंदाग फीडर में गिरजाटोली के पास एलटी और एचटी लाइन का काम किया जाएगा। इस वजह से पुंदाग फीडर के इलाकों में भी साढ़े तीन घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं मिलेगी।
बिजली विभाग ने दी जानकारी
बिजली विभाग ने रविवार को जानकारी दी कि इन कार्यों के चलते राजधानी के कई क्षेत्रों में बिजली सेवा प्रभावित रहेगी। विभाग ने जनता से सहयोग की अपील की है और कहा है कि इन सुधार कार्यों से भविष्य में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।