Home » Lateha Road Accident : लातेहार में हाइवा की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया पांच घंटे सड़क जाम

Lateha Road Accident : लातेहार में हाइवा की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया पांच घंटे सड़क जाम

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले के बारियातु थाना क्षेत्र के फुलबसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास सोमवार को एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव के साथ सड़क जाम कर दिया, जिससे लगभग पांच घंटे तक कोयला परिवहन ठप हो गया। स्थानीय प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन द्वारा उचित मुआवजे का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया।

20 लाख का मुआवजा और नौकरी की मांग

जानकारी के अनुसार, फुलबसिया गांव निवासी वकील गंझु (41) शौच के लिए रेलवे साइडिंग की ओर जा रहे थे, तभी एक अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ फुलबसिया रेलवे साइडिंग मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मृतक के परिवार ने 20 लाख रुपए मुआवजा और नौकरी की मांग की।

प्रशासन ने दिया आश्वासन, सड़क जाम हटाया

लगभग पांच घंटे के बाद सीसीएल और स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया और सीसीएल प्रबंधन ने तत्काल मृतक के परिवार को कुछ राशि भी उपलब्ध कराई, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया।

Related Articles