Home » Jamshedpur Gun Recovery : जुगसलाई में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश, पुलिस ने धर दबोचा

Jamshedpur Gun Recovery : जुगसलाई में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश, पुलिस ने धर दबोचा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: जुगसलाई के आरपी पटेल स्कूल के पास एक बदमाश पिस्तौल लेकर घूम रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए उसे धर दबोचा। इस बदमाश का नाम पिंटू सिंह है, जो जुगसलाई के छपरहिया मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पास से एक पिस्तौल और एक स्कूटी बरामद की।

सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पिंटू सिंह को पुलिस ने मौके से पकड़ा और उसे मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। सिटी एसपी ने बताया कि पिंटू सिंह के बारे में जानकारी मिलने के बाद फौरन एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद जब पुलिस पिंटू को पकड़ने के लिए पहुंची तो वह भागने लगा। इस पर पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्टल बरामद हुई।

Read also Jugsalai Firing: जुगसलाई में बदमाशों के दो गुटों के बीच फायरिंग में एक घायल, पुलिस खाली हाथ

Related Articles