Home » Ranchi Comedy Poet Conference : रांची में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन 12 मार्च को, भुवन मोहिनी और कौन-कौन कवि करेंगे शिरकत-जानें

Ranchi Comedy Poet Conference : रांची में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन 12 मार्च को, भुवन मोहिनी और कौन-कौन कवि करेंगे शिरकत-जानें

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में 12 मार्च की रात 9 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होली के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। कवि सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया और मुख्य संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बुधवार को इस कार्यक्रम की जानकारी दी।

होली की रंगीन रात में हास्य कवियों का धमाल

इस वर्ष भी होली के अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जो दर्शकों को हंसी और खुशियों से सराबोर कर देगा। कार्यक्रम में देशभर से प्रसिद्ध हास्य कवि शामिल होंगे, जिनमें सुनील पाॅल (लाफ्टर चैलेंज), ठहाकों के सरदार जानी बैरागी, हास्य व्यंग कवि रमेश मुस्कान, इटावा वीर रस के कवि गौरव चौहान, श्रृंगार रस की कवयित्री डॉ. भुवन मोहिनी, और हास्य-व्यंग्य कवि शशिकांत यादव प्रमुख हैं।

नए सदस्य और विशेष व्यवस्थाएं

इस बार कवि सम्मेलन आयोजन समिति में चार नए सदस्यों का भी स्वागत किया गया है – अंजय सरावगी, हरिशंकर कनोडिया, निर्भय शंकर हरित, और चंद्र प्रकाश धेलिया। समिति के सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में प्रवेश निःशुल्क है और महिलाओं के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही, दर्शकों के लिए कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन भी लगाए जाएंगे, ताकि दूर से भी सभी को कवियों की प्रस्तुति का आनंद मिल सके।

Related Articles