Home » Jharkhand Electrical Accident : पीरटांड़ में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत

Jharkhand Electrical Accident : पीरटांड़ में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पीरटांड़ (झारखंड) : जिले के डुमरी रोड स्थित हरलाडीह गांव में बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वह अपने घर के पास एक पेड़ की डाल काट रहा था। बताया जा रहा है कि 33 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार कई दिनों से गिरा हुआ था, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इसे हटाया नहीं गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

पेड़ काटते समय करंट की चपेट में आया युवक

शनिवार सुबह सोना महतो नामक व्यक्ति अपने घर के सामने सहजन के पेड़ की डाल काट रहा था। उसे यह पता नहीं था कि पेड़ पर हाईटेंशन तार गिरा हुआ है। डाल काटने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बिजली विभाग की लापरवाही बनी हादसे की वजह

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ। 33 हजार वोल्ट का यह तार बड़े खंभों पर लगाने की बजाय छोटे सीमेंट के खंभों के सहारे ले जाया गया था, जिससे वह नीचे झूलने लगा। हाल ही में तार डिस से नीचे उतर गया था, लेकिन इसे ठीक नहीं किया गया, जिससे यह दुर्घटना हो गई।

प्रशासन ने दिया मुआवजे का आश्वासन

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मनोज मरांडी और थाना प्रभारी दीपेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

स्थानीय विधायक को दी गई सूचना

घटना की जानकारी डुमरी विधायक जयराम महतो को भी दी गई है। गांव वालों ने बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles