जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में गुरुवार को लापरवाही का एक् बड़ा मामला सामने आया है। डाक्टरों ने बारीगोड़ा की रहने वाली एक महिला का आपरेशन करने के बाद टांके ठीक से नहीं लगाए। इस वजह से गुरुवार को मरीज की हालत बिगड़ गई। इस पर परिजनों ने हंगामा किया और मामले की शिकायत अस्पताल अधीक्षक से की। मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से भी की गई।
बारीगोड़ा के रहने वाले रामचंद्र दास की पत्नी, इंदु देवी, को 15 दिन पहले एमजीएम अस्पताल में एक छोटा ऑपरेशन करवाने के लिए भर्ती किया गया था। लेकिन ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने टांके सही तरीके से नहीं लगाए। इस वजह से कई जगह टांके खुले थे। इस कारण इंदु देवी के पेट में गंभीर इंफेक्शन हो गया, जिससे उनकी स्थिति और भी बिगड़ गई।
परिजनों ने जब मरीज की बिगड़ी हालत देखी, तो उन्होंने अस्पताल प्रशासन से शिकायत की। इसके बाद परिजनों ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को शिकायत दी और अधीक्षक ने डॉक्टर को निर्देश दिया है कि मरीज को हाई एंटीबायोटिक दे कर ठीक किया जाए। रामचंद्र दास ने कहा कि यदि उनकी पत्नी को कुछ भी होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी एमजीएम अस्पताल प्रशासन की होगी।