जमशेदपुर: मानगो चौक पर गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस और दो युवकों के बीच विवाद हो गया। स्कूटी सवार दोनों युवक बिना हेलमेट जा रहे थे, जब ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका तो वे उलझ गए। पुलिस ने जब स्कूटी की चाबी निकाली तो युवक भड़क उठे और पुलिसकर्मी से हाथापाई करने लगे। घटना के दौरान अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराने की कोशिश की।
सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों को थाने ले गई। इस पूरी घटना का एक राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो तेजी से वायरल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
Read also – Jamshedpur Crime: जमशेदपुर में दर्दनाक हादसा, तीसरी मंजिल से गिरकर पेंटर की मौत