Home » Baghbeda Water Crisis : बागबेड़ा में पानी टैंकरों की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन छुट्टी के चलते स्थगित

Baghbeda Water Crisis : बागबेड़ा में पानी टैंकरों की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन छुट्टी के चलते स्थगित

आज मंगलवार को डीसी ऑफिस के सामने प्रस्तावित था, अब रखी जाएगी आगे की तारीख

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बागबेड़ा क्षेत्र में जल संकट की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने 1 अप्रैल को जिला प्रशासन से पानी टैंकरों की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने का एलान किया था। यह प्रदर्शन बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पर होने वाला था, लेकिन सरहुल महापर्व के कारण सरकारी छुट्टी होने वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है। अब प्रदर्शन की अगली तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

30 टैंकर रोज पानी देने की है डिमांड

ग्रामीणों ने बागबेड़ा, घाघीडीह, किताडीह, हरहरगुट्टू के क्षेत्रों में पानी की गंभीर कमी का सामना किया है, जहां 800 फीट से नीचे पानी का स्तर गिर गया है। इस समस्या को लेकर इन क्षेत्रों में 30 टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी। मंगलवार की सुबह ग्रामीण विभिन्न स्थानों पर, जैसे रामनगर के हनुमान मंदिर, गांधी नगर, पश्तो नगर और हर गुड्डू तालाब के पास एकत्र हुए थे। लेकिन सुबोध झा ने सभी स्थानों पर जाकर उन्हें बताया कि सरहुल महापर्व के कारण आज का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार या बृहस्पतिवार को यह घेराव प्रदर्शन फिर से किया जाएगा और इसकी सूचना ग्रामवासियों तक पहुंचाई जाएगी।

जलापूर्ति योजना जल्द पूरी करने की भी उठाई जा रही मां

सुबोध झा ने जिला प्रशासन से यह भी आग्रह किया है कि बागबेड़ा ग्रामीण जल आपूर्ति योजना और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के फिल्टर प्लांट के निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए। जब तक यह काम पूरा नहीं होता, तब तक इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए 30 टैंकरों की व्यवस्था की जाए। सुबोध झा ने बताया कि बागबेड़ा क्षेत्र में 2010 से तारापुर कंपनी, अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील, जुस्को और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन वर्तमान में यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि इस स्थिति में तात्कालिक उपाय के रूप में और अधिक पानी टैंकरों की व्यवस्था की जाए।

Read also Bagbera Water Crisis : बागबेड़ा में जल संकट, बागबेड़ा में हांडी-डेगची लेकर प्रदर्शन


Related Articles