Home » Ranchi University and JCECEB Admission Dates : रांची यूनिवर्सिटी में PG और UG परीक्षा की तिथि घोषित, B.ed-M.ed एंट्रांस आवेदन की तिथि बढ़ी

Ranchi University and JCECEB Admission Dates : रांची यूनिवर्सिटी में PG और UG परीक्षा की तिथि घोषित, B.ed-M.ed एंट्रांस आवेदन की तिथि बढ़ी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची विश्वविद्यालय ने पीजी और यूजी परीक्षाओं के लिए तिथियाँ घोषित कर दी हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पीजी कला, विज्ञान और वाणिज्य थर्ड सेमेस्टर (सेशन 2023-25) की रेगुलर कोर्स परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू होगी। यह परीक्षा दुपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी दिन पीजी थर्ड सेमेस्टर के वोकेशनल कोर्स (सेशन 2023-25) की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।

साथ ही, यूजी कला, विज्ञान और वाणिज्य (सेशन 2022-26) के रेगुलर और वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 7 अप्रैल से 7 मई तक आयोजित की जाएगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा विस्तृत समय सारणी जारी की जाएगी, जिससे छात्रों को तैयारी में आसानी हो।

बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश आवेदन की तिथि बढ़ी

झारखंड राज्य में बीएड, एमएड और बीपीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अहम सूचना आई है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (JCECEB) ने इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 अप्रैल 2025 कर दिया गया है।

बता दें कि इस संशोधित तिथि से छात्रों को आवेदन प्रक्रिया में अधिक समय मिलेगा, ताकि वे आवश्यक दस्तावेज तैयार कर सकें और समय पर आवेदन कर सकें।

Related Articles