बरेली : एक युवक की शादी के बाद उसकी सुहागरात एक अजीबोगरीब वाकया उस समय सामने आ गया जब बीवी ने युवक से कहा कि वह उसे छूने की कोशिश न करे। बीवी ने साफ शब्दों में कहा कि यदि उसने उसे छुआ, तो वह जहर खा लेगी। नई-नवेली दुल्हन की इस बात को सुनकर युवक हैरान रह गया। उसने इस बारे में बीवी के परिवार वालों से बात की। समझाने के बजाय उन्होंने उसे ही धमकियां दीं। परेशान युवक ने अब अपनी बीवी और उसके भाइयों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इसी साल जनवरी में हुई थी शादी
बारादरी इलाके के निवासी इस युवक ने बताया कि उसकी शादी इस साल जनवरी में हुई थी। सुहागरात पर जब उसकी बीवी ने यह कहा, “मुझे छूना मत,” तो उसे इस बात का अंदाजा लग गया कि उसकी बीवी का किसी और से अफेयर है। बीवी ने यह भी स्वीकार किया कि वह किसी और से प्यार करती है और घरवालों के दबाव में आकर उसने उससे शादी की। बीवी ने आगे कहा कि यह बात किसी से न बताए और तीन महीने तक यह स्थिति बनी रही, जिससे युवक और उसके परिवार वाले मानसिक तनाव का शिकार हो गए।
युवक का आरोप, ससुरालवाले डाल रहे दबाव, दे रहे धमकी
युवक ने आरोप लगाया कि जब उसने अपनी बीवी की बातों को उसके परिवार के सामने रखा, तो उन्होंने उसकी मदद करने के बजाय उसे धमकाया और गाली-गलौज की। युवक के अनुसार, बीवी के घरवाले आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और वे उस पर दबाव बना रहे हैं कि वह बीवी को अपने पास रखे, जबकि बीवी खुद उसे छोड़ देने की बात कह रही है। बीवी ने यह भी कहा कि वह जहर खा लेगी और युवक के पिता को छेड़खानी के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी।
दिल की मरीज हैं युवक की मां
युवक ने बताया कि उसकी मां दिल की मरीज हैं और शादी के बाद से वह लगातार रो रही हैं। बीवी के भाई और रिश्तेदार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अब युवक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है, ताकि वह और उसका परिवार इन धमकियों से सुरक्षित रह सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।