खूंटी : पुलिस ने बुधवार को खूंटी थाना क्षेत्र के ग्राम चालम बरटोली में चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप वैन से 649.2 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा बरामद किया। हालांकि, गाड़ी का चालक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई
खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध डोडा की बड़ी खेप को सफेद बोलेरो पिकअप वैन में लादकर कुंदी होते हुए रांची ले जाया जा रहा है। इस पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चालम बरटोली के पास चेकिंग अभियान चलाया गया।
चालक ने पुलिस को दिया चकमा
चेकिंग के दौरान सफेद रंग की बोलेरो पिकअप वैन आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी कर अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया।
649 किलो डोडा जब्त
जब पुलिस ने पिकअप वैन की तलाशी ली तो उसके डाले में 34 प्लास्टिक की बोरियों में भरा अफीम डोडा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 649.2 किलोग्राम था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read also – Criminal Arrested In Jamshedpur : रिवाल्वर और चापड़ के साथ घूम रहा बदमाश गिरफ्तार