Home » Palamu Worker Death in Andhra Pradesh : पलामू निवासी मजदूर की आंध्रप्रदेश में संदेहास्पद मौत, पिता पर हत्या का आरोप

Palamu Worker Death in Andhra Pradesh : पलामू निवासी मजदूर की आंध्रप्रदेश में संदेहास्पद मौत, पिता पर हत्या का आरोप

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड स्थित नौरंगा गांव से एक युवा मजदूर विकेश राम (24) की आंध्रप्रदेश में संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार की है, जब काम करने के बाद विकेश और उनके पिता के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। इस दौरान गुस्से में आकर पिता ने पुत्र पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे विकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मौत के बाद पिता फरार, परिवार में कोहराम

घटना के बाद से विकेश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और अब शव एम्बुलेंस से गांव लौट रहा है, जो शनिवार की रात तक पहुंचने की संभावना है। बताया जाता है कि एक ही कमरे में गांव के पांच लोग रह रहे थे। हत्या के बाद से पिता फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। विकेश की पत्नी अनीता देवी और परिवार के अन्य सदस्य इस दुखद घटना से पूरी तरह से टूट गए हैं। अनीता देवी अपनी चार माह की बेटी को गोद में लेकर रोते हुए बताती हैं कि कुछ दिन पहले ही उसके पति के साथ उसके ससुर अर्जुन भुइयां आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा मजदूरी करने गए थे।

वह यह भी बताती हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके पति को चोट लगी है और वह लौट रहे हैं, लेकिन पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनके पति को ससुर ने हत्या कर दी है।

परिजनों का हाल बेहाल, प्रशासन ने की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही, चैनपुर बरांव गांव से विकेश के ससुर तुलसी भुइयां और सास प्रीति देवी भी रोते-रोते बेहोश हो गए हैं। आसपास के रिश्तेदार और महिला-पुरुष परिजनों को समझाने-बुझाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले की जानकारी मिलने पर उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव भी विकेश के घर पहुंचे और घटना की जांच की। उन्होंने कहा कि शव के गांव पहुंचने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, और इसके बाद ही पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles