पंडवा (पलामू): पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गया जिले के टेकारी थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव निवासी युवक रौशन ने एक दंपति के घर में घुसकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में रामा सिंह और उनकी पत्नी बबीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की पूरी जानकारी
रात करीब साढ़े आठ बजे रौशन नामक युवक कजरी गांव में स्थित रामा सिंह के घर में घुसा और किसी पुरानी रंजिश या साजिश के तहत फायरिंग शुरू कर दी। गोली रामा सिंह के हाथ में लगी, जबकि उनकी पत्नी बबीता देवी के पीठ में जा धंसी। गोली लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। रौशन मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
घायलों का इलाज जारी, महिला को रांची रेफर किया गया
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने घायल दंपति को आनन-फानन में मेदिनीनगर स्थित एमसीएच अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बबीता देवी की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया है। रामा सिंह का इलाज फिलहाल एमसीएच में ही चल रहा है।
अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया आरोपी
रौशन के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है, जिसमें तीन गोलियां लोड थीं। इसके अलावा घटनास्थल से पुलिस ने दो खाली खोखे भी जब्त किए हैं। ग्रामीणों ने यह पिस्टल पुलिस को सौंप दी है। हालांकि ग्रामीण आरोपी रौशन को पुलिस के हवाले करने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक कोई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचता, वे आरोपी को नहीं सौंपेंगे।
पुलिस को दिया बड़ा सुराग
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में रौशन ने खुलासा किया है कि उसे यह अपराध करने के लिए टेकारी के ही राजा पासवान ने भेजा था। फिलहाल पुलिस इस बयान के आधार पर पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
गांव में तनाव, पुलिस कर रही निगरानी
घटना के बाद कजरी गांव में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटे हैं और पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने में लगा हुआ है। पंडवा थाना पुलिस के साथ-साथ वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचने की तैयारी में हैं।
जांच जारी
पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। साथ ही यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस हमले के पीछे की असली वजह क्या थी – आपसी रंजिश, कोई पुरानी दुश्मनी या फिर किसी बड़ी साजिश का हिस्सा।