मुंबई : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई और अनोखी पहल की शुरुआत की है। अब ट्रेन में भी ATM की सुविधा मिल सकती है। देश में पहली बार ट्रायल के तौर पर यह सुविधा मध्य रेलवे की लोकप्रिय ट्रेन पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू की गई है।
पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू हुआ पहला ऑनबोर्ड ATM
मध्य रेलवे के भुसावल मंडल द्वारा संचालित पंचवटी एक्सप्रेस, जो मनमाड से मुंबई के बीच प्रतिदिन चलती है, उसमें प्रायोगिक आधार पर एक आटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) फिट की गई है। इस पहल को एक निजी बैंक के सहयोग से अंजाम दिया गया है।
ATM को वातानुकूलित चेयर कार कोच में स्थापित किया गया है। यह कोच का पिछला हिस्सा है, जो पहले अस्थायी पेंट्री के रूप में प्रयोग होता था। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ATM कक्ष में शटर (दरवाजा) भी लगाया गया है।
रेलवे की नई पहल : भविष्य में और ट्रेनों में विस्तार संभव
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि यह पूरी सेवा फिलहाल ट्रायल मोड पर है। यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो आगे चलकर इस सेवा को अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है।
इस ATM को फिलहाल यात्रियों के लिए शीघ्र ही चालू किया जाएगा। इसकी सफलता रेलवे को यात्रियों की बढ़ती जरूरतों के अनुसार डिजिटल सेवाएं बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।
क्यों खास है पंचवटी एक्सप्रेस
दैनिक इंटरसिटी सेवा
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से मनमाड जंक्शन तक
एकतरफा यात्रा का समय : लगभग 4 घंटे 35 मिनट
व्यस्त समय और कार्यालयीन यात्रियों के लिए अत्यधिक लोकप्रिय
सफर में डिजिटल कैश की सुविधा : यात्रियों के लिए फायदे
आपात स्थिति में नकद निकालने की सुविधा
लंबी दूरी की यात्रा के दौरान कैश की चिंता खत्म
बुजुर्ग यात्रियों और अकेले सफर कर रहे लोगों के लिए सहूलियत
डिजिटल इंडिया पहल को मिलेगा बढ़ावा