जमशेदपुर : जमशेदपुर के कांड्रा में सड़क हादसे में आधुनिक कंपनी में कार्यरत युवक तारक दास की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें फौरन एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बुधवार को प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक तारक दास चौका थाना क्षेत्र के बोड़ाम टांड़ के रहने वाले थे और वर्तमान में कांड्रा में किराए के मकान में रह रहे थे।
परिवारवालों ने बताया कि तारक दास कंपनी से छुट्टी के बाद घर का सामान लेने बाजार जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। एक साल पहले ही उनकी शादी मंजू नामक युवती से हुई थी। उनके कोई संतान नहीं है। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी मंजू का रो-रो कर बुरा हाल है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त कर लिया। बाइक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।