Jamshedpur : जमशेदपुर के चाकुलिया क्षेत्र की एक युवती की निजता को उस वक्त ठेस पहुंची, जब उसका अश्लील फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सऐप पर वायरल कर दिया गया। पीड़िता को इस शर्मनाक हरकत की जानकारी उसके एक परिजन ने दी, जिसके बाद वह तुरंत थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता के अनुसार, वह 17 अप्रैल को आसनबनी निवासी आकाश सीट उससे मिला था। उसी दौरान आकाश ने उसकी एक फोटो ली, जिसे बाद में अश्लील रूप देकर वाट्सऐप पर वायरल कर दिया गया। युवती का कहना है कि आकाश सीट ने उसकी यह फोटो छिप कर ली है। युवती को पता ही नहीं चल पाया कि कब उसकी फोटो आकाश के पास चली गई।
इस मामले में चाकुलिया थाना में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने आरोपी आकाश सीट की तलाश शुरू कर दी है। अब तक वह फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
गौरतलब है कि जिले में महिलाओं के प्रति साइबर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अक्सर मामले दर्ज तो होते हैं, लेकिन कार्रवाई के अभाव में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
Read also Jamshedpur Murder: जमशेदपुर में स्वास्थ्य अधिकारी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार