हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले के छोटा ग्वालटोली बस स्टैंड के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार एक हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सनी कुमार राम की घटनास्थल पर ही जान चली गई। इस हादसे में सनी के साथ बाइक पर पीछे बैठे उनके मामा नरेश कुमार राम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मृतक सनी कुमार राम राजा बांग्ला इंद्रपुरी के निवासी थे, जबकि घायल नरेश कुमार राम इचाक मोड़ हजारीबाग के रहने वाले हैं। नरेश की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों मामा-भांजे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। उसी दौरान दुर्घटना के शिकार हो गये।
मुआवजा और गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम
इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने मुआवजे की मांग और हाइवा चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाइवा वाहन को जब्त कर लिया है। बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू रजक मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत करने और उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा शोक और गुस्सा है। वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे बड़े वाहनों के शहर में आवागमन को नियंत्रित किया जाए और तेज रफ्तार ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रदर्शनकारियों से बातचीत जारी है।
Read Also : Garhwa Road Accident : तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराई, युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल