Home » Jharkhand News : 55 हजार नहीं मिलने पर मंडप से भागा दूल्हा, पकड़ लाई पुलिस, फिर…

Jharkhand News : 55 हजार नहीं मिलने पर मंडप से भागा दूल्हा, पकड़ लाई पुलिस, फिर…

मामूली विवाद आगे चलकर दहेज की रकम को लेकर बढ़ गया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बीच दुल्हन के परिजनों ने दूल्हा और उसके घरवालों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे।

by Rakesh Pandey
jharkhand marriage news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : कई बार मामूली बातें गंभीर रूप अख्तियार कर लेतीहैं। झारखंड के पलामू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज में 55 हजार रुपये नहीं मिलने पर दूल्हा शादी का मंडप छोड़कर फरार हो गया। घटना जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के मंझौली गांव की है, जहां चतरा जिले के हंटरगंज से बारात आई थी। गाने को लेकर हुए छोटे विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि शादी ही संकट में पड़ गई।

डीजे से शुरू हुआ विवाद, दहेज पर आकर बढ़ गई बात

बारात के स्वागत के दौरान डीजे में मनपसंद गाना नहीं बजने को लेकर बाराती पक्ष में नाराजगी शुरू हुई। यह मामूली विवाद आगे चलकर दहेज की रकम को लेकर बढ़ गया। दूल्हा पक्ष ने 55 हजार रुपये की मांग कर दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
दुल्हन के परिजनों ने दूल्हा और उसके घरवालों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। जब परिजनों ने यह रकम देने में असमर्थता जताई, तो दूल्हा और उसके परिजन मंडप से फरार हो गए।

पुलिस ने किया दूल्हा को गिरफ्तार, फिर करवाई शादी

दूल्हा के फरार होने के बाद दुल्हन पक्ष ने तरहसी थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने दूल्हे के बारे में जानकारी लेनी शुरू की। उसके बाद सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंची और फरार दूल्हे को खोजकर वापस लाया गया।

पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन की शादी की रस्में पूरी कराई गईं और विदाई भी संपन्न कराई गई। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई दोनों पक्षों की सहमति से करवाई गई है।

दहेज प्रथा पर फिर उठे सवाल

यह घटना एक बार फिर से समाज में व्याप्त दहेज प्रथा पर सवाल खड़े करती है। ऐसे मामलों में जहां शादी जैसे पवित्र रिश्ते को पैसों की तराजू पर तौला जाता है, वहां कानून के साथ-साथ सामाजिक चेतना की भी सख्त जरूरत है।

Read Also- Jharkhand Health News : खूंटी सदर अस्पताल आपात स्थिति से निपटने को तैयार, पर्याप्त रक्त, दवाइयां और मेडिकल स्टाफ तैनात

Related Articles