Home » Jharkhand Crime News : घर के बाहर सोई महिला की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद की आशंका

Jharkhand Crime News : घर के बाहर सोई महिला की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद की आशंका

हत्या की वारदात से गांव में सनसनी, पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव भेजा। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है।

by Rakesh Pandey
Jharkhand Crime News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामाड़ा गांव के बोहला टोला में शुक्रवार देर रात एक 55 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान विमला देवी, पत्नी हरि भुइयां के रूप में हुई है। घटना के वक्त महिला घर के बाहर सोई हुई थी, तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली कान के पास लगी और आर-पार हो गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Palamu Crime News: घटना की जानकारी

मृतका के पुत्र राकेश कुमार भुइयां के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर निकले, जहां विमला देवी को तड़पते हुए पाया गया। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है।

Palamu Murder over Land Dispute: हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका

परिजनों ने हत्या के पीछे पुराने जमीन विवाद को कारण बताया है। राकेश भुइयां ने बताया कि परिवार का कुछ लोगों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है, हालांकि महिला का व्यक्तिगत तौर पर किसी से कोई विवाद नहीं था। राकेश ने यह भी बताया कि घटना के समय घर के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में गए हुए थे, जिससे घर लगभग खाली था। इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली चलने के बाद दो लोग घर के दक्षिण दिशा में नदी की ओर भागते हुए देखे गए।

Palamu Police Murder Investigation: पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर द्वारिका राम, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार और सुशील उरांव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया। इंस्पेक्टर द्वारिका राम ने बताया कि महिला को गोली मारने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Palamu Shooting Case 2025: गांव में फैली दहशत

घटना के बाद बाघामाड़ा गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल न्याय और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Read Also- Bihar: अंतिम संस्कार में शामिल होने गए एक ही परिवार के तीन लोगों की सोन नदी में डूबने से मौत

Related Articles