रांची : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी IAS अधिकारी पूजा सिंघल अमेरिका जाना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने और उनके पति अभिषेक झा ने रांची स्थित पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट में पासपोर्ट रिलीज के लिए याचिका दाखिल की है।

दायर याचिका में कहा गया है कि उन्हें अपनी बेटी का नामांकन कराने के लिए अमेरिका जाना है। इस याचिका पर 12 जून 2025 को सुनवाई होगी।
मनरेगा घोटाले में हुई थी गिरफ्तारी
IAS पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने झारखंड और अन्य स्थानों पर 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इन छापों के दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे। यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था।
28 महीने बाद मिली थी जमानत
लंबे समय तक जेल में रहने के बाद 7 दिसंबर 2024 को पूजा सिंघल को पीएमएलए कोर्ट से जमानत मिली थी। उन्हें भारत नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS 2023) के एक प्रावधान के तहत राहत मिली।
इस कानून के अनुसार, यदि कोई आरोपी लंबे समय तक जेल में बंद है और उसने संभावित सजा की एक-तिहाई अवधि जेल में काट ली है, तो उसे जमानत दी जा सकती है।

