Home » Education in Jharkhand: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले 19 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को नोटिस, देखें स्कूलों की सूची

Education in Jharkhand: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले 19 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को नोटिस, देखें स्कूलों की सूची

झारखंड सरकारी सेवक वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील नियमावली के तहत विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्थापित किए गए सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में से कई का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने अलग-अलग जिलों में संचालित कुल 19 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के प्राचार्यों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि आदर्श विद्यालय की परिकल्पना के तहत इन स्कूलों की स्थापना की गई है। इसके जरिए सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है। पत्र में कहा गया है कि विभागीय निर्देशन का अनुपालन नहीं करने के कारण संबंधित स्कूलों का परीक्षा परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहा है। यह कार्य में लापरवाही और शिथिलता का परिचायक है। लिहाजा एक सप्ताह के भीतर संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य को अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। इसमें यह बताना है कि आखिर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई क्यों न प्रारंभ की जाए।

60 प्रतिशत से कम रिजल्ट वालों पर कार्रवाई

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने जिन 19 स्कूलों को नोटिस भेजा है उनके रिजल्ट 60 प्रतिशत से कम आए हैं। सबसे खराब रिजल्ट खूंटी के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स का है। यहां का रिजल्ट 19 64 प्रतिशत है।

1- सरायकेला खरसावां- एनआर जिला सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, सरायकेला- 57.69%
2- गिरिडीह- जिला सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, पचंबा, गिरिडीह- 57.52%
3- खूंटी- जिला सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, खूंटी- 56.35%
4- कोडरमा- सी.डी. कन्या मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, झुमरी तेलैया, कोडरमा- 55.00%
5- गिरिडीह- केजीबीवी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गिरिडीह- 54.93%
6- दुमका-जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका- 54.78%
7- जामताड़ा- जेबीसी जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जामताड़ा- 51.49%
8- चतरा-सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, सिमरिया, चतरा- 51.28%
9- खूंटी- केजीबीवी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, कर्रा, खूंटी- 47 23 48.94%
10- जामताड़ा- सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, जामताड़ा- 45.03%
11- गढ़वा- आर.के. सीएम उत्कृष्ट कन्या विद्यालय, गढ़वा- 44.44%
12- सरायकेला खरसावां- केवीपीएसडीएस सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, सरायकेला- 43.75%
13- साहिबगंज- केजीबीवी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, साहिबगंज- 43.10%
14-दुमका- केजीबीवी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, दुमका- 41.43%
15- गोड्डा- केजीबीवी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, सुंदरपहाड़ी, गोड्डा- 34.15%
16- साहिबगंज- सीएम उत्कृष्ट कन्या विद्यालय, साहिबगंज- 33.33%
17- पश्चिमी सिंहभूम- सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, तांतनगर, पश्चिमी सिंहभूम- 25.81%
18- गढ़वा- केजीबीवी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गढ़वा- 25.68%
19- खूंटी-सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, खूंटी-19.64

Read Also- JAC Result में देरी, वीमेंस यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई नामांकन तिथि, अब 12 जून तक आवेदन कर सकेंगी छात्राएं…

Related Articles