Jamshedpur : झारखंड सरकार द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में मोहरदा जलापूर्ति योजना के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब तक पानी की आपूर्ति से वंचित रहे इलाकों को ध्यान में रखते हुए टेल्को और बिरसानगर में दो नई ओवरहेड पानी टंकियों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही बिरसानगर, बागुननगर, बागुनहातू और बारीडीह जैसे इलाकों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
इस परियोजना पर कुल 7 करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। बुधवार को बारीडीह के पांडेय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू और जेएनएसी के अधिकारी मौजूद रहे। टेल्को में बनने वाली पानी की टंकी की क्षमता सवा लाख लीटर होगी, जिसे भुवनेश्वरी मंदिर के पास बनाया जाएगा। वहीं बिरसानगर में ढाई लाख लीटर क्षमता वाली ओवरहेड टंकी बनाई जाएगी। इन टंकियों के बनने से इन इलाकों के ऊंचाई पर बसे घरों तक भी नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
इन इलाकों में बिछेगी नई पाइपलाइन
बिरसानगर जोन 1, जोन 2बी, जोन 3बी, बागुननगर और बारीडीह में उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है जहां अभी तक पाइपलाइन नहीं बिछाई गई थी। जल्द ही इन स्थानों पर खुदाई कर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
जनवरी 2026 से शुरू होगी जलापूर्ति
अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना का निर्माण कार्य 18 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। जनवरी 2026 से इन क्षेत्रों में पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इससे हजारों लोगों को स्वच्छ जल की सुविधा मिलेगी। यह कदम सरकार के उस संकल्प को दर्शाता है जिसमें हर घर तक नल से जल पहुंचाना प्राथमिकता में है।