लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पिछले दो दिनों से पूरी तरह बदल गया है। लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी है। लेकिन, यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी। मौसम विभाग के अनुसार 6 जून 2025 से बारिश का सिलसिला थम जाएगा और उसके बाद गर्मी अपना असर दिखाएगी।

आज हो सकती है हल्की बारिश
आज गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने बिजली गिरने या तेज तूफान का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। यह बारिश ज्यादा व्यापक नहीं होगी और इसके बाद मौसम में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कल से भीषण गर्मी की वापसी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 6 जून से प्रदेश में गर्मी का कहर फिर से लौटेगा। अगले 6 से 7 दिनों में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है। यानी आने वाले हफ्तों में प्रदेशवासियों को उमस और लू से बचाव करना होगा।
क्यों हो रहा है बदलाव
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर मध्य क्षोभमंडल में एक पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी यूपी में निचले क्षोभमंडल में सक्रिय द्रोणी के कारण बीते दो दिनों में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिली।
अब यह पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर खिसक रहा है, जिससे इन मौसमी परिस्थितियों में कमी आएगी। 6 जून से बारिश रुकने और साफ आसमान के कारण तापमान में 3-5°C तक की तेजी से बढ़ोतरी की संभावना है।

