Home » Jamshedpur CGPC Election: मतदाता सूची को लेकर परमजीत सिंह काले ने जताई नाराज़गी, सीजीपीसी चुनाव समिति को भेजा पत्र

Jamshedpur CGPC Election: मतदाता सूची को लेकर परमजीत सिंह काले ने जताई नाराज़गी, सीजीपीसी चुनाव समिति को भेजा पत्र

उन्होंने मांग की कि हर पात्र मतदाता का नाम सही तरीके से सूची में शामिल होना चाहिए ताकि किसी को भी चुनाव प्रक्रिया से वंचित न किया जाए।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now
  • वोटर लिस्ट में गंभीर त्रुटियों की ओर इशारा, बोले- त्रुटिहीन सूची के बिना नहीं हो सकता चुनाव चिन्ह आवंटन

जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद के प्रबल दावेदार परमजीत सिंह काले ने गुरुद्वारा चुनावों के लिए तैयार की जा रही मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) को अधूरी और त्रुटिपूर्ण बताते हुए सीजीपीसी (Central Gurudwara Prabandhak Committee) चुनाव समिति को कड़ा पत्र भेजा है। उन्होंने यह पत्र 6 जून को सौंपा था, जिसमें कई गंभीर खामियों की ओर ध्यान दिलाया गया है।

चुनाव समिति को भेजा आपत्ति पत्र

परमजीत सिंह काले ने साफ तौर पर कहा कि जो वोटर लिस्ट चुनाव समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई है, उसमें कई तरह की गड़बड़ियां हैं। इनमें नामों की गलत वर्तनी, नए और बुजुर्ग मतदाताओं के नाम शामिल न होना, और सूची का अपूर्ण रहना प्रमुख समस्याएं हैं। उन्होंने चेताया कि जब तक यह सूची पूर्ण और त्रुटिरहित नहीं बनती, तब तक चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाना गंभीर अनियमितता मानी जाएगी।

चुनाव चिन्ह को लेकर जताई आपत्ति

परमजीत सिंह काले ने बताया कि 8 जून (रविवार) को उन्हें चुनाव समिति के सदस्यों का फोन आया, जिसमें उन्हें कार्यालय आकर चुनाव चिन्ह लेने को कहा गया। इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। उनका कहना था कि जब तक सभी उम्मीदवारों की आपसी सहमति नहीं बनती, मतदाता सूची सार्वजनिक और पूर्ण नहीं होती तथा चुनाव की तिथि घोषित नहीं होती, तब तक चुनाव चिन्ह आवंटित करना न केवल अनुचित बल्कि प्रक्रिया के विरुद्ध है।

कमेटी की भूमिका पर उठाए सवाल

उन्होंने अपने पत्र में यह भी साफ किया कि मतदाता सूची तैयार करने की जिम्मेदारी वर्तमान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की है, लेकिन सीजीपीसी द्वारा जो सूची दी जा रही है, उसमें कई गड़बड़ियां हैं। उन्होंने मांग की कि हर पात्र मतदाता का नाम सही तरीके से सूची में शामिल होना चाहिए ताकि किसी को भी चुनाव प्रक्रिया से वंचित न किया जाए।

वोटर लिस्ट के पुनः परीक्षण की जरूरत

परमजीत सिंह काले ने स्पष्ट किया कि वे खुद अपने स्तर से पूरी मतदाता सूची की गहन समीक्षा कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें थोड़ा अतिरिक्त समय जरूर लगेगा, लेकिन एक पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए यह बेहद जरूरी है।

Related Articles