Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के ग्रीन वैली निवासी राजेश कुमार सिंह (56) ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी थे। परिजनों ने उन्हें टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेश की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार सुबह मिली
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता बीते दो दिनों से चुपचाप रहते थे और किसी से बातचीत नहीं करते थे। लगता है कि वह तनाव में थे। मगर, ऐसा क्यों था इस बारे में परिजन कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के तीन बच्चे हैं।

