Home » Jharkhand railway track murder case : महिला से विवाद के बाद हत्या, पहचान छुपाने के लिए सिर काट कर ट्रैक पर फेंका, चार गिरफ्तार

Jharkhand railway track murder case : महिला से विवाद के बाद हत्या, पहचान छुपाने के लिए सिर काट कर ट्रैक पर फेंका, चार गिरफ्तार

* जिला पुलिस ने किया कांड्रा रेलवे ट्रैक हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Saraikela (Jharkhand) : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को सनसनीखेज खुलासा किया। विगत 3 जून को कांड्रा-सीनी रेलवे ट्रैक पर भालूकपहाड़ी और भादवागोड़ा गांव के बीच 60 वर्षीय मैनू मंझियाइन की सिर कटी लाश बरामद हुई थी। मृतका मनोहरपुर गांव की निवासी थी।

इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने चार युवक सुनील मुर्मू, बाबूराम हांसदा, अजीत मुर्मू और गोविंद मुर्मू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ऐसे हुआ खुलासा

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच आगे बढ़ाई और चारों आरोपियों तक पहुंच बनाई।

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शव मिलने से दो दिन पहले ही महिला को मारपीट कर घायल किया गया था। बाद में महिला की मृत्यु हो गई थी, जिससे घबराकर चारों युवकों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसके शव के टुकड़े कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिए।

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी एक नाले में मछली पकड़ रहे थे, तभी मैनू मंझियाइन वहां नहाने आईं। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद चारों ने महिला की पिटाई कर दी। पिटाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो गई। उसके बाद आरोपियों ने आपस में योजना बनाकर महिला का सिर काटकर अलग छुपा दिया और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक कर इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।

मृतका का कटा हुआ सिर व कुल्हाड़ी बरामद

पुलिस ने मृतका का कटा हुआ सिर और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है। आरोपियों के कबूलनामे के आधार पर मामले को पूरी तरह सुलझा लिया गया है।

चारों आरोपी मनोहरपुर के

चारों युवक मनोहरपुर गांव के निवासी हैं। इनमें से किसी का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है। सभी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

जेल भेजे चारों आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही मामले में आगे की जांच कर रही है, ताकि अगर कोई और इसमें शामिल हो तो उसे भी न्याय के कटघरे में लाया जा सके।

Related Articles