गोरखपुर : शहर के तारामंडल इलाके में स्थित JSR गार्डन में गुरुवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कई दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धुएं का घना गुबार और लपटें अचानक उठने लगीं, जिससे लोग घबरा गए। पूरे परिसर को धुएं और आग ने चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।
दमकल कर्मियों को करना पड़ा भारी मशक्कत
दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि JSR गार्डन के अंदर बड़ी मात्रा में लकड़ी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और इंटीरियर का सामान मौजूद था, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी अभिनव त्यागी, थाना प्रभारी रामगढ़ ताल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए परिसर को खाली कराया गया और आस-पास की दुकानों और होटलों को सतर्क किया गया।

घटनास्थल पर पहुंचे सांसद रवि किशन, दिए जांच के निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली और जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन राहत की बात है कि दमकल और पुलिस टीम समय रहते सक्रिय हो गई। जन-धन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। आग लगने के कारणों की पूरी जांच कराई जाएगी।”
आग का कारण स्पष्ट नहीं
फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या लापरवाही को संभावित कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरें
घटना से संबंधित वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कई यूजर्स ने दमकल की कोशिशों और आग की भयावह तस्वीरों को शेयर किया है।

