Home » Jamshedpur Rail SP Action : टाटानगर जीआरपी थाना प्रभारी पर गिरी गाज, नए रेल एसपी ऋषभ गर्ग ने किया लाइन क्लोज

Jamshedpur Rail SP Action : टाटानगर जीआरपी थाना प्रभारी पर गिरी गाज, नए रेल एसपी ऋषभ गर्ग ने किया लाइन क्लोज

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jamshedpur) : टाटानगर राजकीय रेल पुलिस (GRP) के नव नियुक्त रेल पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) ऋषभ गर्ग ने शुक्रवार को टाटानगर जीआरपी के थाना प्रभारी राम प्यारे राम को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए पुलिस लाइन में भेज दिया है। उनकी जगह पर जीआरपी थाने के ही सब इंस्पेक्टर जीतराम को फिलहाल थाना प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रेल एसपी कार्यालय की ओर से स्थायी नियुक्ति को लेकर अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।

रेल आईजी के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए थे राम प्यारे राम

बता दें कि कुछ दिन पहले रेल आईजी अमोल होमकर ने टाटानगर रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय रेल थाना का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान थाना प्रभारी राम प्यारे राम ड्यूटी से नदारद पाए गए थे। इतना ही नहीं, उनसे फोन पर भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सके थे। इसे घोर लापरवाही मानते हुए रेल आईजी अमोल होमकर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया था।

नए रेल एसपी ने संभालते ही लिया एक्शन, आईजी के आदेश का पालन

हालांकि, उस समय टाटानगर रेल एसपी का पद रिक्त होने के कारण निलंबन की कार्रवाई लंबित थी। विगत गुरुवार को नए रेल एसपी ऋषभ गर्ग ने अपना पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने रेल आईजी के आदेश का पालन करते हुए राम प्यारे राम को तत्काल प्रभाव से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई से रेल पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और इसे लापरवाही बरतने वालों के लिए एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।

Related Articles