Home » UP School Time Changed : उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव, 30 जून तक लागू रहेगी नई व्यवस्था

UP School Time Changed : उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव, 30 जून तक लागू रहेगी नई व्यवस्था

UP School : छात्र-छात्राओं के लिए छुट्टियां अभी जारी हैं, लेकिन शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अन्य कर्मचारी स्कूलों में उपस्थित रहेंगे।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच 16 जून 2025 से प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के समय में बदलाव कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर स्कूलों का संचालन अब सुबह 7:45 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तय किया है। यह व्यवस्था 30 जून 2025 तक प्रभावी रहेगी। हालांकि छात्र-छात्राओं के लिए छुट्टियां अभी जारी हैं, लेकिन शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अन्य कर्मचारी स्कूलों में उपस्थित रहेंगे।

नई समय-सारणी

  • स्कूल खुलने का समय: सुबह 7:45 बजे
  • स्कूल बंद होने का समय: दोपहर 12:30 बजे
  • लागू तिथि: 16 जून से 30 जून 2025 तक
  • यह फैसला बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया है।

शिक्षकों ने फैसले पर जताई नाराजगी

यूपी में बढ़ते तापमान और हीट वेव की स्थिति को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने समय में बदलाव की मांग की थी। हालांकि कई शिक्षक संगठनों ने इस निर्णय को अधूरा बताया है। उनका कहना है कि “जब छात्र नहीं हैं, तो शिक्षकों को स्कूल बुलाने का क्या औचित्य?” उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसे अमानवीय व अव्यवहारिक बताया है और गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने की मांग की है।

शिक्षक संगठनों ने क्या कहा?

प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू और महामंत्री आलोक सिंह यादव ने इसे केवल औपचारिक बदलाव करार दिया। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 1 जुलाई से 20 मई तक सत्र रखने की मांग की है। उन्होंने अप्रैल से शुरू हुए सत्र को अव्यवहारिक और अनुपयुक्त बताया।

विपक्षी नेताओं ने भी उठाई आवाज

गर्मी से राहत देने की मांग पर सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, अरुण पाठक, डॉ. बाबूलाल तिवारी आदि नेताओं ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर स्कूलों को 30 जून तक पूरी तरह बंद करने की मांग की है।

Read Also: Deoria Saryu River Accident : गोरखपुर से ममेरे भाई का जन्मदिन मनाने देवरिया गए दो सगे भाइयों समेत 3 युवकों की डूबकर मौत, परिजनों में कोहराम

Related Articles