Home » Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम में मैट्रिक का रिजल्ट खराब होने पर नाराज हुए डीसी, पढ़ाई का स्तर सुधारने का निर्देश

Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम में मैट्रिक का रिजल्ट खराब होने पर नाराज हुए डीसी, पढ़ाई का स्तर सुधारने का निर्देश

Chaibasa: समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि जो भी शिक्षक बच्चों के पठन-पाठन के कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

by Anurag Ranjan
उपायुक्त ने दसवीं बोर्ड के रिजल्ट में जिले के खराब प्रदर्शन पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में डीसी ऑफिस स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने दसवीं बोर्ड के रिजल्ट में जिले के खराब प्रदर्शन पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षा महत्वपूर्ण विषय है। जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

बैठक में उपायुक्त ने जिले में संचालित शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा के क्रम ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, ऑनलाइन उपस्थिति, कस्तूरबा विद्यालय एवं पीएम श्री विद्यालय के संचालन व मद की उपयोगिता व यूडायस अपडेशन से संबंधित भौतिक प्रतिवेदन आदि का जायजा लिया गया।

जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार
जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार

समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि जो भी शिक्षक बच्चों के पठन-पाठन के कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, जिन विद्यालयों की भूमि पर अतिक्रमण हुआ है, उनकी सूची तथा जिन विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है या क्षतिग्रस्त हो गई है, उनकी सूची अविलंब डीसी ऑफिस भेजी जाए। इसके अलावा प्रोजेक्ट रेल के मूल्यांकन कार्यों की भी समीक्षा हुई।

डीसी ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड से दो-दो विद्यालयों का मूल्यांकन कर उनकी उत्तरपुस्तिकाओं की सॉफ्ट कॉपी जिला स्तर पर जांच के लिए उपलब्ध कराई जाए। इस मीटिंग में सहायक समाहर्ता-सह-प्रशिक्षु आईएएस सिद्धांत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार, परियोजना अभियंता, सभी सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड लेखपाल, बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य मौजूद रहे।

Read Also: Chaibasa: महाविद्यालय से इंटरमीडिएट हटाने के खिलाफ आंदोलन में कूदा एआईडीएसओ, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Related Articles