Home » RANCHI ACCIDENT NEWS : जोन्हा फॉल में सेल्फी लेते समय बह गया युवक, तलाश जारी

RANCHI ACCIDENT NEWS : जोन्हा फॉल में सेल्फी लेते समय बह गया युवक, तलाश जारी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): राजधानी रांची के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जोन्हा जलप्रपात में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। धनबाद से आया एक युवक तेज बहाव में बह गया है। युवक अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने आया था। घटना उस वक्त हुई जब वह फॉल के ऊपर स्थित जीप लाइन के किनारे सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर नीचे गिर गया। तेज बहाव में बहते हुए वह आंखों से ओझल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। दोस्तों और स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर प्रशासन को सूचना दी। तत्पश्चात पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

प्रशासन ने इस हादसे को गंभीरता से लिया है और पर्यटकों से अपील की है कि जलप्रपात जैसे खतरनाक क्षेत्रों में सुरक्षा नियमों का पालन करें। खासकर बारिश के मौसम में किनारों पर जाने और सेल्फी लेने से बचें, क्योंकि फिसलन के कारण जान का खतरा बना रहता है। प्रशासन ने युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।


Related Articles