Home » Chakradharpur News: पूर्व डीलर को फिर से मिला राशन आवंटन, लाभुकों में नाराज़गी, पहुंचे प्रखंड कार्यालय

Chakradharpur News: पूर्व डीलर को फिर से मिला राशन आवंटन, लाभुकों में नाराज़गी, पहुंचे प्रखंड कार्यालय

Chakradharpur News: मेरमेरा और बांदोडीह गांव के ग्रामीण बोले: नहीं चाहिए राशन उस डीलर से, हो सही जांच और बदलाव

by Rajeshwar Pandey
Chakradharpur News: Ration protest against ex-PDS dealer in Chakradharpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर प्रखंड के मेरमेरा और बांदोडीह गांव के ग्रामीणों में उस समय आक्रोश फैल गया जब पूर्व जन वितरण प्रणाली (PDS) डीलर सारथी प्रधान को एक बार फिर राशन आवंटित कर दिया गया। डीलर पर पहले भी अनियमितता के आरोप लगे थे, जिसके बाद ग्रामीणों की मांग पर राशन वितरण का जिम्मा राखोहरि महतो को सौंपा गया था।

लेकिन हाल ही में जब तीन माह का राशन वितरण आदेश जारी हुआ, तो लाभुकों को जानकारी मिली कि राशन का आवंटन फिर से पुराने डीलर सारथी प्रधान को दे दिया गया है। इससे नाराज़ होकर ग्रामीण मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ कांचन मुखर्जी को अपनी समस्या से अवगत कराया।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पूर्व डीलर से राशन नहीं चाहिए, क्योंकि वह ठीक से वितरण नहीं करता। अब तक तीन महीने का राशन भी नहीं मिला है। गांव के लोगों ने साफ कहा कि जब तक डीलर बदला नहीं जाता, वे राशन नहीं लेंगे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी का आश्वासन
बीडीओ कांचन मुखर्जी ने ग्रामीणों की बातें गंभीरता से सुनीं और 24 घंटे के भीतर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।

इन ग्रामीणों ने उठाई आवाज

इस विरोध प्रदर्शन में मंगल सिंह तियु, प्राचीन नायक, संजय पुरती, सुकुरमुनी बोदरा, राउतू बोदरा, मंगला बोदरा, मुक्ता सवैयां, गुरुवारी सवैयां, शांति सोय, शंकारी जोंको, नंदी बोदरा समेत दर्जनों लाभुक शामिल रहे।

ग्रामीणों की मांग

  • राशन वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित हो।
  • पूर्व डीलर को हटाया जाए।
  • जिन लाभुकों को समय पर राशन नहीं मिला है, उन्हें मुआवजा या तत्काल वितरण हो।

Read Also: हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना : दिशोम गुरु शिबू सोरेन का चल रहा इलाज, परिवार के साथ होंगे मौजूद

Related Articles